अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा, संवाददाता। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में आठ दिन पहले पकड़े गए अवैध वेनम सेंटर से जुड़ी जांच के तार अब अमरोहा से भी जुड़ गए हैं। कोबरा समेत अन्य प्रजातियों के जहरीले सांपों के जहर की अवैध तस्करी को लेकर उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक मचे हड़कंप के बीच बुधवार को रुड़की वन विभाग की टीम अमरोहा पहुंची और शहर में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। टीम ने इस कार्रवाई के दौरान शहर के तीन चर्चित प्रॉपर्टी डीलर समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से दो लोगों के सत्ताधारी दल से जुड़े होने की भी चर्चा है। फिलहाल टीम शहर के जोया रोड स्थित एक होटल में इन सभी से लंबी पूछताछ कर रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। माना जा रहा है कि इन लोगों का सांपों ...