बुलंदशहर, जुलाई 2 -- क्षेत्रीय वन अधिकारी खुर्जा आदित्य सिंह ने बताया कि सरकार ने प्रदेश को हरित बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। जिसमें एक से सात जुलाई (वन महोत्सव) तक जन्म लेने वाले बच्चों को ग्रीन गोल्ड सार्टिफिकेट के साथ फलदार पौधा दिया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा सके। इस पहल के तहत मंगलवार को वन विभाग के कर्मी राजकीय महिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में गए। उनके द्वारा मंगलवार को जन्मे 30 बच्चों के अभिभावकों को पौधे और ग्रीन गोल्ड सार्टिफिकेट दिए गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि इस पहल के जरिए नवजात के जीवन को खुशहाल बनाने के साथ ही प्रदेश में हरियाली बढ़ाने और परिवार को पौधा लगाकर उसे संरक्षित करने के लिए प्रेरित करना है। इसमें वन दारोगा वीरेंद्र, बृजेश, वन रक्षक हितेश, माली रोहताश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...