सहारनपुर, अगस्त 9 -- फल पट्टी क्षेत्र में आम के पेड़ों पर माफियाओं का कुल्हाडा लगातार चल रहा है। आम के पेड़ काटकर चोरी छिपे ले जा रही पिकअप को वन विभाग और पुलिस टीम ने पकड़ लिया। वन विभाग अब मामले को लेकर कार्यवाही में जुट गया है। शुक्रवार की सुबह सामाजिक वन विभाग की बेहट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अरविंद श्रीवास्तव और सेक्शन अधिकारी सचिन कुमार को सूचना मिली कि एक ठेकेदार प्रतिबंधित आम के पेड़ों को काटकर एक यूटिलिटी में भरकर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने कोतवाली बेहट पुलिस की मदद से उसंड के पास से यूटिलिटी संख्या यूपी 11 बीटी 7234 को पकड़ लिया जबकि चालक और ठेकेदार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़ी गई यूटिलिटी को वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दी। वन विभाग की टीम अब मामले को लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है।

हिंदी हि...