बिजनौर, जनवरी 22 -- एनएच-119 हाईवे निर्माण कार्य से जुड़े ट्रक चालक ने वन विभाग के एसडीओ सहित पांच के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज, मारपीट और इंजीनियर का जबरन अपहरण कर ले जाने रिपोर्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पूर्व वन विभाग ने भी एनएचएआई के कर्मचारियों के खिलाफ पेड़ काटने की रिपोर्ट दर्ज कर इंजीनियर को गिरफ्तार दिखाकर चालान कर दिया था। उत्तराखंड थाना बाजपुर के ग्राम विक्रमपुर निवासी कावल सिंह पुत्र संता सिंह ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह भारतीय प्राधिकरण एनएच-119 के निर्माण कार्य में इंजीनियर अनूप कुमार के अधीन ट्रक चालक के रूप में कार्य करता है। 20 जनवरी को करीब डेढ़ बजे ग्राम नवलपुर, बिजनौर में हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान वन विभाग बिजनौर के एसडीओ ज्ञान सिंह अपने साथियों योगेन्द्र ...