रांची, मई 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। फॉरेस्ट ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (फोवा) के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर देवकमल अस्पताल और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन एफओडब्ल्यूए की अध्यक्ष रंजना सामंता के नेतृत्व में हुआ, जिनके साथ सचिव पूनम रंजन, संयुक्त सचिव सुन्नदिता दास एवं अन्य सक्रिय सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। शिविर में विशेष रूप से महिलाओं की सहभागिता और समर्पण सराहनीय रही। इस अवसर पर वन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से शशि शेखर पांडेय समेत अन्य अधिकारियों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वास्थ्य सेवा में योगदान देना था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया ...