देहरादून, नवम्बर 7 -- देहरादून। उत्तराखंड वन विकास निगम में 'वंदे मातरम' गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गीत के ऐतिहासिक और राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को देशभक्ति की भावना से प्रेरित किया गया। इस अवसर पर निगम परिसर में रक्तदान शिविर और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कर्मचारियों से राज्य के विकास के लिए एकजुट होकर ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेहनत और निष्ठा से कार्य करने वालों को जो संतुष्टि मिलती है, वह किसी और कर्म में नहीं मिलती। कार्यक्रम के दौरान एमडी नीना ग्रेवाल ने निगम की एक वर्ष की उपलब्धियों और अर्जित लाभ की जानकारी दी तथा मंत्री से रिक्त पदों ...