देहरादून, फरवरी 21 -- उत्तरांचल वन विकास निगम देहरादून के बैंक खाते से Rs.फर्जीवाड़ा कर 14.03 लाख रुपये निकालने जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वन विकास निगम ने स्टेटमेंट बैंक में चेक कराई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक ने उस आरोपी के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है, जिसके खाते में रकम ट्रांसफर हुई। पीएनबी शिमला बाईपास रोड के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अनिल नेगी ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि पहले की तरह 19 दिसंबर 2024 को कार्यालय प्रभागीय विक्रय प्रबंधक वन विकास निगम चंद्रबनी का जारी पत्र मिला। जिसमें गुड्डू कुमार सिंह के पंजाब नेशनल बैंक शाखा माजरीग्रांट, लालतप्पड़ स्थित खाते में 14.03 लाख रुपये ट्रांसफर करने का निवेदन किया गया। बैंक ने वन निगम के खाते से पत्र के आधार पर उक्त रकम ट्रांसफ...