हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- राठ, संवाददाता। जल सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण तथा वन को पुन: जीवंत करने के लिए वन विभाग द्वारा राठ रेंज में चेकडैम नुमा दो बांध का निर्माण होगा। इन बांधों के निर्माण से किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगी। 15 वर्ष पूर्व बुंदेलखंड पैकेज के अंतर्गत वन विभाग द्वारा जल सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण व वन पुन: जीवंत करने के लिए मिट्टी के चेकडैम नुमा बांधों का निर्माण होता था। लेकिन अब इन बांधों का निर्माण न होने से एक और जंगल सुख रहे हैं वहीं दूसरी ओर जंगलों के किनारी स्थित खेतों के किसानों को भी सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पता है। राठ वन रेंजर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अब इस योजना को पुन: चालू होने से राठ रेंज में कुछेछा के जंगलों व कैंथी के जंगलों में चेकडैम नुमा बांधों का निर्माण कराया जा रहा ...