बलरामपुर, जुलाई 6 -- गैसड़ी, संवाददाता। राम रेंज परिसर में रविवार को वन विभाग ने वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कराया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रमवापुर बाबूजान व अन्य लोगों ने 25 पौधे रोपित किए। वन क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत सहजन, आम, शीशम, सागौन, जामुन, अर्जुन के कुल 25 पौधे लगाए गए हैं। उनकी देखभाल व सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की गई है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट के तहत नवजात शिशु के परिवार को एक इमारती लकड़ी का पौधा सर्टिफिकेट के साथ दिया जा रहा है। वन रेंज के तहत 48 हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। पौधारोपण कार्यक्रम नौ जुलाई तक चलेगा। इस दौरान वन विभाग के डिप्टी रेंजर वीर बहादुर सिंह, डिप्टी रेंजर राधेश्याम यादव, फारेस्टर भरत प्रसाद, फारेस्टर...