उरई, जून 18 -- कालपी। संवाददाता प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देशन के अनुरूप वन रेंज कालपी के अंतर्गत विभिन्न वन ब्लाकों के 27 चयनित स्थलो में बीज बुआन से 2 लाख 54 हजार पौध तैयार करके वृक्षरोपण अभियान 2025 का व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए विभाग के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है तथा विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वनरेंज क्षेत्र कालपी के वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार की अगुवाई में वन दरोगाओं महेंद्र कुमार, मन्ना सिंह चौहान, वन रक्षक हरिओम व नरेंद्र सिंह के द्वारा अलग-अलग स्थानों में पर्यवेक्षक कार्य शुरू कर दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रेंज के अलग-अलग वन ब्लाकों में 27 स्थलों का चयनित किया गया है। सभी 27 स्थलों में बबूल, खैर, सागौन, कंजी, शीशम, चिलबिल आदि प्रजातियों का बीज बु...