हापुड़, जुलाई 26 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत खनन में लिप्त तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। टीम ने मौके से एक मोबाइल फोन, दो फावड़े और रेत से भरी दो बुग्गी भी बरामद की है। वन दरोगा सचिन कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को सुबह करीब 5 बजे वन दरोगा मुकेश कुमार त्यागी, जयपाल सिंह और बीट प्रभारी के साथ क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि रामपुर न्यायमपुर क्षेत्र के पास अवैध रेत खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने देखा कि पांच लोग अवैध रूप से रेत निकालने में लगे हुए हैं। टीम को देखकर दो आरोपी मौके से भाग निकले, जबकि तीन को मौके से ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए एक आरोपी ने अपना नाम ...