मुंगेर, अक्टूबर 27 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के माहौल में आम जनता अब ऐसे नेता की तलाश में हैं, जो सच में उनके हितों की रक्षा कर सके और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करे। रविवार को मुंगेर के बेकापुर में हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने खुलकर अपने विचार रखा। जनता का कहना है कि हमारा नेता ऐसा हो जो नारी सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने वाला हो, जिसके पास क्षेत्र के विकास का जज़्बा और ठोस योजना हो। लोगों का मत है कि जिस नेता की छवि स्वच्छ हो, मानसिकता साफ हो और जो कथनी व करनी में कोई अंतर न रखे, वही सच्चे अर्थों में जनता का प्रतिनिधि कहलाने योग्य है। मुंगेर के लोगों का कहना है कि अब समय आ गया है कि ऐसा नेता चुना जाए, जो शिक्षित हो, सरल स्वभाव का हो, सबको साथ लेकर चलने वाला हो और मु...