पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया। हमारा नेता चरित्रवान व्यक्ति होना चाहिए। चरित्रवान व्यक्ति में ही क्षेत्र को सही दिशा में ले जाने की ललक होती है। हमारा नेता क्षेत्र के विकास के लिए गंभीर हो। क्षेत्र की आवश्यकता के हिसाब से विकास की रुपरेखा तय किया जाना चाहिए। हमारा नेता शिक्षित हो। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चले। क्षेत्र में तरक्की करे। ---- 1. हमारा नेता शिक्षित हो। हमारा नेता शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने वाले होना चाहिए। राजकुमार जायसवाल 2. हमारा नेता हमारी सभ्यता, संस्कृति को सहेज कर आगे बढ़ाने वाला होना चाहिए। माटी की पहचान को भूलना नहीं चाहिए। अभय कुमार ठाकुर 3. हमारा नेता सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने वाला हो। साथ ही क्षेत्र की तरक्की करने वाला हो। राहुल कुमार 4 .हमारा नेता चरित्रवान हो। चाहिए...