खगडि़या, अक्टूबर 13 -- खगड़िया। जात व पात से ऊपर उठकर विकास करने वाला प्रतिनिधि हो। शहर को जाम व जलजमाव की समस्या दूर करने की सोच रखने वाला नेता हो। रविवार को शहर के राजेन्द्र नगर स्थित डीएवी चौक पर वन मिनट हमारा नेता कैसा हो पर चर्चा में विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपनी राय रखी। लोगों ने कहा कि राजेन्द्र नगर मुहल्ला में बारिश का पानी जमा हो जाता है। नाला नहीं रहने से समस्या है। हमारा नेता ईमानदार, शिक्षित व स्वच्छ छवि का हो। जनता की समस्या सुनने वाला हो। सड़क, नाला, बिजली की बेहतर व्यवस्था करने की सोच रखने वाला नेता हो। बोले लोग: 1. ईमानदार व स्वच्छ छवि का नेता चुनेंगे। मिलनसार हो। जनता की बात सुनकर आवाज उठाने वाला प्रतिनिनिधि होना चाहिए। क्षेत्र का विकास करने वाला हो। दबंग प्रवृत्ति का नेता नहीं हो। पंकज कुमार, समाजसेवी। 2. हमारा नेता व्यव...