अररिया, अक्टूबर 30 -- भरगामा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रानीगंज एवं नरपतगंज विस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं के मुद्दों, उनकी समस्याओं, विकास की सरजमीनी हकीकत, ग्रामीणों की परेशानी को लेकर भरगामा प्रखंड के लोगों ने खुलकर 'हिन्दुस्तान' से बात की। 'वन मिनट' कार्यक्रम क्षेत्र के युवा, किसान, मजदूर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने भी बड़ी बेबाकी के साथ हरेक मुद्दों पर अपनी राय दी। उनका नेता कैसा हो उनका विधायक कैसा हो, इस पर भी खुलकर अपनी बातें कही। अधिकांश लोगों ने रेल , डिग्री कॉलेज सड़क व पुल पुलिया, बिजली, पानी से लेकर किसानों को अनुदानित दर के साथ साथ समय पर खाद बीज मिल सके, गांवों व शहरों में पढ़लिखकर कर बेरोजगार घूम रहे लोगों को रोजगार मिल सके, गांव की लड़कियों को उच्च शिक्षा मिल सके, ग्रामीण प्रतिभा को सही मंच मिल सके, इ...