मुंगेर, अक्टूबर 9 -- मुंगेर। हिन्दुस्तान ने अपने वन मिनट कार्यक्रम में बुधवार को शहर के लोगों के जानना चाहा कि इस बार के विधान सभा चुनाव में वे कैसे नेता को चुनना पसंद करेंगे। इसपर लोगों ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी। किसी ने कहा कि वे ऐसे जनप्रतिनिधि को वोट करेंगे जो कर्मठ हो अपने क्षेत्र के विकास के लिये काम करे। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसा नेता चाहिये जो शिक्षित हो जिसे देश के संविधान की जानकारी हो जो दबे कुचलों की आवाज बने उनके उत्थान के लिये ग्रासरूट लेवल पर काम करे। तो किसी ने कहा जनप्रतिनिधि तो जनता के हर दुख सुख में शरीक होना चाहिये सबकी बात सुनना चाहिये। मैं वैसा जनप्रतिनिध चुनूंगी जो स्कूल और कॉलेज में शिक्षा और खेल के विकास के लिये अपना फंड खर्च करे। अब तक चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने कॉलेज में खेल व लाइब्रेरी आदि के विकास मे...