कटिहार, नवम्बर 1 -- कटिहार। कटिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच हिन्दुस्तान के "सत्ता संग्राम" पेज पर सजी सिग्नेचर वॉल पर मतदाताओं ने खुलकर कहा कि अब समय आ गया है कि नेता सिर्फ भाषण नहीं, भरोसा दे। लोगों की राय में अब वही नेता चाहिए जो जनता के बीच रहे, उनके सुख-दुख में साथ दे और काम से पहचान बनाए। युवाओं को उम्मीद है, किसान चाहते सहारा, महिलाएं सुरक्षा और सम्मान। कटिहार की जनता का संदेश साफ है कि इस बार कुर्सी नहीं, कर्म देखने होंगे। हमारा नेता ऐसा हो जो जनता की तकलीफ को समझे, खासकर महिलाओं की आवाज़ को। सड़क, बिजली और पानी के वादे हर बार अधूरे रह जाते हैं। अब हमें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो ईमानदारी से काम करे और गांव की बेटियों के लिए सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करे।-मंजू देवी अब वक्त है बदलाव का। नेता ऐसा हो जो आम लोगों के बीच रहकर काम करे, के...