कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता संदीपन घाट क्षेत्र के पल्हाना गांव में वनमाफिया ने सागौन के 15 हरे पेड़ काट डाले। रातों-रात इसकी लकड़ी भी गायब कर दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद वन दरोगा ने दो नामजद व चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी चायल को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि पल्हाना गांव में सागौन के हरे पेड़ बिना किसी परमिशन के काटे गए हैं। इस पर उन्होंने टीम के साथ मौके का मुआयना किया। पता चला कि कुल 15 पेड़ काटकर लकड़ी गायब की गई है। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ पठन पुरवा मजरा पल्हाना निवासी राम प्यारे के थे। राम प्यारे ने वन टीम के पूछने पर बताया कि दो नवम्बर की रात इलाके के अदर मदार गांव निवासी लाल जी ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पेड़ों का कटान किया है। उसी ने लकड़ी भी गायब क...