गोरखपुर, जुलाई 6 -- कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज वन विभाग ने शनिवार को एक अनूठी पहल की। वन महोत्सव सप्ताह के तहत वन रेंज कार्यालय से पौधों की बारात निकाली गई। इस दौरान कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पौधे प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अश्वनी जायसवाल और नगर पंचायत चौमुखा के चेयरमैन प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने किया। क्षेत्रीय वनाधिकारी समर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। पर्यावरण संरक्षण के नारे वाले पोस्टर हाथों में लिए छात्र-छात्राओं ने मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया। पैदल मार्च वन रेंज कार्यालय से शुरू होकर फॉरेस्ट रोड, स्टेशन रोड, करमैनी रोड, मुजुरी रोड, बसंतपुर, वनभागलपुर, तेनुआविश्भरपुर, जनकपुर, भौराबारी, महावनखोर और रामचौरा सहित कई इलाकों में निकाला गया। कार्यक्रम में यूएस एकेडमी, ...