मुंगेर, जुलाई 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के चांदबली स्थान स्थित सुभाष चंद्र साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने लघु नाटक और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पेड़ पौधे का रूप धर कर उसी रूप में जीवंत प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम में वर्ग द्वितीय और छह के छात्र-छात्राओं ने पेड़ पौधे का विविध रूप में झलक प्रस्तुत कर वन महोत्सव सप्ताह को यादगार बना दिया। संचालन विज्ञान शिक्षिका साधना सिंह कर रही थी। जबकि कमलेश कुमार पांडे, रत्नेश कुमार, धनंजय शर्मा आदि ने अपनी-अपनी भूमिका निभाकर इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...