नैनीताल, जुलाई 4 -- नैनीताल। नैना वन क्षेत्र, नैनीताल वन प्रभाग के अंतर्गत वन महोत्सव सप्ताह के तहत शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैमधार और अपीड़ा बीट में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन कार्की ने किया। इस दौरान सैमधार में देवदार, तेजपात, पुतली व पांगर प्रजातियों के कुल 140 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि वन पंचायत सरपंच महिमा देवी रहीं। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजून में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 65 पौधे रोपे गए। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के महत्व की जानकारी दी गई। इस अवसर पर वन दरोगा अशोक कुमार, बीट अधिकारी गोधन सिंह, बीट सहायक प्रमोद सिंह और ग्रामीण मौजूद रहे।

हि...