लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- वन महोत्सव सप्ताह के तहत कृषक समाज इंटर कॉलेज में पौधा रोपण कर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश सरोज के दिशा निर्देशन में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत भाषण, गीत, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका अंशिका सोनी ने वन हमारे जीवन के लिए क्यों आवश्यक हैं, विषय पर बहुत ही संजीदा एवं जोशपूर्ण ढंग से भाषण प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। रिया वर्मा ने वन महोत्सव पर बात जरूरी समझ लो भैया, गीत प्रस्तुत किया। जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ अनिल कुमार ने इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत एक पेड़ मां के नाम सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने घर में लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश यादव, ...