चंदौली, जुलाई 3 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। वन विभाग की ओर से वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन एक से सात जुलाई तक किया जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिए जिलेभर में वनविभाग की ओर से स्कूलों, कालेजों में निबंध प्रतियोगता से लेकर पौधरोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। बुधवार को चकिया नगर स्थित एक कालेज में पौधरोपण किया गया। विधायक कैलाश आचार्य ने इसका शुभारंभ किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने वन सरंक्षण पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। दूसरी ओर इलिया में भी पौधरोपण साधन सहकारी समिति पर किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कहा कि वृक्ष हमारे धरती की शान है। अगर यह नहीं रहे तो धरती और पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा। उत्तराखंड और जापान जैसी त्रासदी से बचना है तो सभी...