मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमालपुर कालेज जमालपुर में मंगलवार को वन महोत्सव सप्ताह के दौरान एक पौधा मां के नाम को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्यों ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके तहत कालेज परिसर में दर्जनों विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सभी शिक्षक और छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि जमालपुर कॉलेज कैंपस में पहले से ही एनएसएस इकाई द्वारा व्यापक पौधरोपण हुआ है। जिस कारण यह हरित परिसर है। आज वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर हमने वृक्षारोपण कर अपने छात्रों को यह संदेश दिया है कि जंगल जीवन का आधार रहा है। मनुष्य आदिकाल से जंगल से जुड़ा रहा है। अब जंगल हमारी उपभोक्तावादी प्रवृत्ति का शिकार है। इसे हमें समझना समझाना होगा। कार्यक्रम के संचालक एन...