बांका, जुलाई 8 -- बांका। एक संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल, बांका में चल रहे वन महोत्सव सप्ताह का समापन सोमवार को एक विशेष भ्रमण यात्रा और पौधारोपण कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद्र ने कहा, "पेड़-पौधे पृथ्वी की अमूल्य धरोहर हैं और इनका संरक्षण प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।" उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे केवल पौधे लगाएं ही नहीं, बल्कि उनका नियमित रूप से देखभाल भी करें और अपने आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जोड़ें। भ्रमण यात्रा के दौरान छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता से संबंधित नारे लगाए जैसे - "हरित पृथ्वी, सुरक्षित जी...