चाईबासा, सितम्बर 10 -- चाईबासा। वन प्रमंडल के हटगमारिया वन प्रक्षेत्र अंतर्गत खड़बंद ग्राम में मंगलवार को वन विभाग द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक निरल पूर्ति, विशिष्ट अतिथि शशि भूषण पिंगुआ, रूप भेंगरा तथा वन विभाग से वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण, संलग्न पदाधिकारी प्रशांत हिम्मत बाबिस्कर, वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह एवं अन्य वनकर्मी शामिल हुए। इस मौके पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्रों बुनुमलता, गौगुटु, सोसोपी, तोरलो एवं अन्य गांवों के...