कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा वन प्रमंडल के तत्वावधान में डोमचांच प्रखंड अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नलवा परिसर में वन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें उपायुक्त श्री ऋतुराज, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सौमित्र शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष श्री रामधन यादव, उप विकास आयुक्त श्री रवि जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। उपायुक्त ऋतुराज ने कहा, "वन संरक्षण केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं करता, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ, स्वच्छ और संतुलित जीवन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" उन्होंने आमजन, विशेष रूप से ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लें। वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला ने बताया कि व...