शामली, जून 29 -- शामली। पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए एक से सात जुलाई तक मनाए जा रहे वन महोत्सव के अंतर्गत सात दिनों में जन्म लेने वाले नवाजात के नाम से वन विभाग पौधे लगवाएगा। वन विभाग उन्हें पौधे उपलब्ध कराएगा। पौधा रोपण के साथ ही वन विभाग की ओर से माता पिता को स्मृति स्वरूप सर्टिफिकेट भी देगा। इसके साथ ही वन विभाग ने वृहद पौधारोपण की तैयारियां भी कर ली है। एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इस बार पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग जहां स्वतंत्रता सेनानियों, भारत पाक युद्ध एवं देश सेवा में शहीदों के नाम से पौधारोपण कर वाटिका स्थापित करेगा। दूसरी नवाजात बच्चों के नाम से भी पौध लगाने की पहल करने जा रहा है। इसमें एक जुलाई से सात जुलाई तक जन्म लेने वाले बच्चों के नाम से पौधे रोपित किए जायेंगे।...