बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं। सदर रेंज में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन महोत्सव के तहत श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में छात्रों के साथ पौधरोपण किया गया। एसडीओ जगन्नाथ कश्यप ने पौधरोपण का महत्व बताया। वन क्षेत्राधिकारी सदर विकास वरुण ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना जरूरी है। पौधे लगाने के बाद उनकी उचित देखभाल भी करें, तभी वह पेड़ के रूप में परवर्तित होंगे। जिला महिला अस्पताल में नवजात बच्चों की मां के लिए ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट वितरित किये। एसके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप भारती, संस्थापक एक गिलहरी संस्था सुनील गुप्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...