बलिया, जून 28 -- नगरा। पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाजसेवी संस्था प्रयास किरण फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र के डिहवा में शनिवार को गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान लोगों को पर्यावण के शुद्ध होने का महत्व बताया तथा वन महोत्सव में एक हजार पौधे लगाने की घोषणा की गई। संस्था के अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया कि एक जुलाई से वन महोत्सव में 15 गांवों में 1000 विभिन्न तरह के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। संस्था द्वारा पौधे वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही इन पौधों के रख रखाव व पशुओं से बचाने की जिम्मेदारी भी संस्था उठाएगी। इस मौके पर अर्जुन यादव, शिवकुमार, अरविंद चौहान, आर्यन गिरि, पार्थ पांडे, राजू कुमार, तारकेश्वर गुप्त आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...