खगडि़या, जुलाई 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल खगड़िया में वन महोत्सव पर बच्चों ने पौधे लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ,सुंदर और हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या उमा मिश्रा ने संदेश दिया कि वन पृथ्वी के लिए धड़कन के समान है और हमारी जिम्मेदारी है कि हम वनों का संरक्षण और संवर्द्धन करें। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वो व्यक्तिगत तौर पर पौधारोपण करें और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेकर अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाएं, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं। इस अवसर पर एलकेजी से कक्षा दो तक के बच्चों नें ग्रीन डे मनाया। छोटे बच्चों ने पेड़ पौधों के महत्व के बारे मे पोस्टर बनाए, चित्रांकन किया और कविताएं पढ़ी। बच्चों के वर्ग शिक्षकों ने बच्चों को पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रेरित किया ...