नवादा, अगस्त 5 -- नवादा। अरविन्द कुमार रवि वन महोत्सव-2025 का आकर्षण बच्चों द्वारा तैयार ककोलत जलप्रपात की पेंटिंग होगी। कला एवं संस्कृति तथा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के बीच ककोलत जलप्रपात पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा तैयार उत्कृष्ट पेंटिंग मंगलवार को आयोजित वन महोत्सव समारोह में पुरस्कृत की जाएगी। चयनित तीन अति विशिष्ट ककोलत की पेंटिंग जिले के डीएम, एसपी व डीएफओ के कार्यालयों में लगायी जाएगी। इसके लिए जिले के सभी पांच रेंजों नवादा, रजौली, कौआकोल, हिसुआ व सिरदला के चयनित सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिता करायी गयी है। विधि महाविद्यालय परिसर में आयोजित वन महोत्सव में चयनित स्कूली बच्चों को डीडीसी, एसपी व डीएफओ के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। प...