औरंगाबाद, जुलाई 30 -- । औरंगाबाद सदर प्रखंड के बसडीहा कला प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को 76वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया। औरंगाबाद वन प्रमंडल के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री, विशिष्ट अतिथि के रूप में औरंगाबाद एसपी अम्बरीष राहुल तथा डीएफओ रुचि सिंह शामिल हुई। इस मौके पर पौधारोपण करते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। वन महोत्सव के मौके पर छात्रों के बीच चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नौवीं कक्षा की खुशी विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान दसवीं कक्षा की अर्चना शर्मा और तृतीय स्थान नौवीं कक्षा की आयुषी कुमारी ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा की गुड़िया कुमारी ने प्रथम स्थान, द्वितीय...