रामगढ़, जुलाई 5 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील की वेस्ट बोकारो डिवीजन ने वन महोत्सव के मौके पर शुक्रवार को पुंडी ऐश डंप पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में टाटा स्टील के अधिकारी मुकेश कुमार प्रसाद (हेड, एनवायरनमेंट आरएम) और प्रवीण (हेड, प्लानिंग) प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा प्लानिंग, एनवायरनमेंट और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस विभागों के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने देशी बबूल (अकेशिया नाइलोटिका) के पौधे लगाए। जिससे पुंडी क्षेत्र की 50 हेक्टेयर में फैली खनन प्रभावित भूमि में चल रहे पारिस्थितिक पुनर्वास प्रयासों को बल मिला। इस क्षेत्र को पहले पावर प्लांट की राख से ढका गया था। जिसे अब हरा-भरा बनाने के लिए बर्मूडा घास भी बोई गई है। इससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुध...