बांका, अगस्त 14 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बुधवार को 76वां वन महोत्सव के मौके पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान कटोरिया बाजार स्थित प्रोजेक्ट बालिका इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में पौधारोपण किया गया। मौके पर प्राचार्या निशा सिंह, कटोरिया वन परिसर पदाधिकारी प्रिंस कुमार, चांदन वन परिसर पदाधिकारी चंदन कुमार एवं सहायक शिक्षिका राखी सिंह मौजूद थीं। विद्यालय परिसर में शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा अमरूद, पपीता, सागवान सहित 15 पौधे लगाए गए। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 छात्राओं को शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें छात्रा खुशी को प्रथम, मुन्नी को द्वितीय और सलोनी को तृतीय स्थान मिला। मौके पर छात्रा मुस्कान का जन्म...