सीवान, अगस्त 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के राजकीयकृत मध्य विद्यालय मटुकछपरा में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन द्वारा 76 वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीयक छात्र-छात्राओं के बीच में क्वीज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-संवाद प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधि का आयोजन किया गया। वन विभाग तथा बच्चों के सहयोग से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा बच्चों के बीच में 150 पौधों का वितरण किया गया। साथ ही वन विभाग द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। क्वीज प्रतियोगिता में मयंक कुमार, रिया कुमारी, अर्चना कुमारी तथा चित्रकला प्रतियोगिता में काज कुमारी, प्रिती कुमारी, प्रिया कुमारी सफल हुई। इस मौके पर वन पाल मंटू कुमार, वनरक्षी राकेश कुमार, ...