बहराइच, जुलाई 3 -- रुपईडीहा। गुरुवार को वन महोत्सव के तीसरे दिन रुपईडीहा रेंज के अंतर्गत अंटहवा बीट के प्राथमिक विद्यालय के मैदान में वृक्षारोपण किया गया। इसके पूर्व प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की वृक्षारोपण संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता की आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की। जन अभियान एक पेड़ मां के नाम की प्रेरणा से प्रधान कंधई, विद्यालय अध्यापक अमर चंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य रोजन व आंगनबाड़ी सदस्य नीलम सहित ग्रीन चौपाल के सदस्यों, ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर वन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर रुपईडीहा वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी विनय कुमार, अरशद, अनंतराम, हरिओम गौतम व वन दरोगा विमल कुमार सहित वन रक्षक ब्रम्हदेव, रविकांत आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...