रामपुर, जुलाई 4 -- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय रूस्तमनगर छपर्रा में शासन के आदेशानुसार वन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधे रोपे गए, जिसमें शिक्षकों और छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। इनसे हमें ऑक्सीजन, फल, छाया और जीवनदायिनी ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करना रहा।इस मौके पर छात्राओं ने भी पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से हरियाली बचाओ, जीवन बचाओ जैसे संदेश दिए और पर्यावरण क...