सहारनपुर, जुलाई 4 -- बेहट वन महोत्सव सप्ताह के तहत गुरुवार को कस्बे के जनता इंटर कालेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया और पौधारोपण के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने की अपील की। कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम से लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। हमे मां की तरह ही पेड़ की देखभाल करनी चाहिए। कार्यक्रम को वन विभाग की एसडीओ संवेदना चौहान, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम, भाजपा नेता बोबी कर्णवाल, वन दरोगा विपिन सिंघवाल, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पेड़ों पर आयोजित निबंध, पे...