एटा, जुलाई 2 -- जिले में इस बार वन महोत्सव पौराणिक और ज्योतिष मान्यताओं के अलावा आयुर्वेद में वर्णित पौधों के महत्व को ध्यान में रखते हुए मनाया जा रहा है। बुधवार को सीडीओ ने इसकी शुरुआत कर दी है। साथ ही नवग्रह और नक्षत्र वाटिकाओं की स्थापना से मानव जीवन पर पड़ने वाले अनुकूल लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। बुधवार को सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने डीएफओ सुंदरेश, डीडीओ/पीडी सुरेंद्र कुमार गुप्ता के साथ सकीट ब्लॉक क्षेत्र के गांव मलावन में लघु सिंचाई विभाग द्वारा सीएसआर फंड से बनाए गए तालाब पर अमरूद, जामुन, आंवला, गोल्ड मोहर, नीम, पेल्टोफार्म, शहतूत, सहजन आदि अनेक प्रजातियों के 50-50 पौधे रोपे। इसके बाद सीडीओ ने इस विशाल तालाब का निरीक्षण किया और पर्यटन के क्षेत्र में जिले को नई पहचान दिलाने वाले तालाब की तारीफ की। इस दौरान सीडीओ न...