एटा, जुलाई 1 -- एटा। धरा का हरा-भरा करने के लिए मंगलवार से जिले में वन महोत्सव कार्यक्रम शुरू हो गया। पहले दिन 150 से अधिक पौधे लगाए गए और संकल्प लेते हुए अन्य लोगों से भी एक-एक पौधा लगाने को जागरूक किया गया। पेड़ का महत्व भी विस्तार से बताया। वन महोत्सव कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। मंगलवार को एसडीओ वन विभाग जितेन्द्र कुमार स्टाफ के साथ गांव शीतलपुर पहुंचे। यहां पर गांव के प्रधान अवधेश कुमार के साथ मिलकर पौधारोपण किया। सभी ने मिलकर गांव शीतलपुर में पीपल, नीम, अशोक, कंजी, आंवला के पौधे लगाए और एकत्रित लोगों को जागरूक करते हुए उनके रख-रखाव के लिए कहा गया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए एक-एक पौधा लगाने को जागरूक किया गया। इसके साथ ही अलीगंज में स्टेडियम के पास पचास पौधे लगाए गए। जलेसर के गांव वारा समसपुर में भी पौधारोपण किया। यहां पर भी अशोक...