बिजनौर, जुलाई 6 -- वन महोत्सव के तहत कॉर्बेट प्रशासन द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर वनकर्मियों द्वारा फल तथा छायादार पौधे रोपे गए। रविवार को वन महोत्सव के मौके पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ रेंजर मनीष कुमार की अगुआई में वन कर्मियों द्वारा पौधारोपण किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत नई स्थित कॉर्बेट प्रशासन के स्वामित्व वाले हेलीपैड मैदान सहित विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण किया गया। इस दौरान आम, अमरूद, जामुन तथा बेहडे सहित विभिन्न प्रजातियों के फल तथा छाया दार पौधे रोपे गए। रेंजर मनीष कुमार ने उपस्थित विभागीय कर्मचारियों सहित उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पौधारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण संबंधी जानकारी दी तथा नियमित तौर पर सफाई की जरूरत पर बल दिया। इसके अलावा पर्यावरण संतुलन के ल...