जामताड़ा, जुलाई 4 -- वन महोत्सव के तहत एनएसएस इकाई वन के बैनर तले हुआ पौधारोपण जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा महाविद्यालय के एनएसएस (राष्ट्र सेवा योजना) इकाई-1 द्वारा गुरुवार को वन महोत्सव मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कौशल की उपस्थिति कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण से की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ ने मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कई पौधे लगाए। यह भावनात्मक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से प्रेरणादायक पहल पूरे कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही। प्राचार्य प्रो कौशल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि हमारी पृथ्वी को सुंदर और संतुलित बनाए रखते हैं। हमें अपने जन्मदिन, विवाह दिवस या किस...