सुपौल, जुलाई 2 -- सुपौल, एक संवाददाता। वन महोत्सव के अवसर पर कौशल्या कानन किसान मोर्चा भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरीशंकर मंडल के आवासीय परिसर भेलाही वार्ड नंबर 19 में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम के तहत फलदार पौधों का पौधरोपण किया गया है। जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल ने कहा वृक्षारोपण का महत्व अनमोल है। पेड़ न केवल हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं बल्कि जीवन दायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। वहीं किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष गौरीशंकर मंडल ने कहा वृक्ष न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि वे पर्यावरण भी संतुलित रखते हैं। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मल्लिक,शिवशंकर मंडल,नीतेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...