महाराजगंज, जुलाई 1 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जिला पर्यावरण समिति/जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की मासिक बैठक ली। बैठक में सॉलिड वेस्ट, लिक्विड वेस्ट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट आदि के निस्तारण के लिए डोर टू डोर कलेक्शन करने का निर्देश दिया गया। एक से सात जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव की अवधि में जन्मे नवजात शिशुओं को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट वितरण पर भी चर्चा की गई। डीएम ने नगर निकायों को जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आक्सी वन बनाने का निर्देश दिया। जनपद में नदियों के पुनरुद्धार के लिए भी उनके किनारों पर पौधरोपण करने को कहा। सभी सरकारी अस्पतालों में जन्मे नवजात शिशुओं के नाम पर उनके माता-पिता को एक इमारती लकड़ी का पौधा और ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट का वितरण स्वास्थ्य विभाग...