शामली, जुलाई 2 -- पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान मंगलवार से शुरू होकर आगामी 7 जुलाई तक चलेगा। मंगलवार को पहले दिन वन महोत्सव का शुभांरभ करते हुए डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने जवाहर नवोदय विद्यालय में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को शासन से मिले लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण करने के निर्देश दिये हैं। मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय शामली के प्रांगण में डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को एक पौधा मां के नाम लगाने तथा उस पौधे की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। उनके द्वारा स्कूली बच्चों एवं अन्य उपस्थित व्यक्तियों को वृक्षों एवं पौधरोपण के महत्व को समझाया एवं अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाने का आह्वान किया। साथ ही लगाए जाने वाले वृक्षों की सुरक्षा की भी बात कही। वहीं, पौधरोपण कार...