पूर्णिया, जुलाई 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । वन प्रमंडल पूर्णिया की ओर से जिला स्कूल में सोमवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। विधायक विजय खेमका, वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने जिला स्कूल परिसर में फलदार पौधारोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया। वन महोत्सव कार्यक्रम में किलकारी के बच्चों ने स्वागत गान के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने दीप प्रज्वलित किया। विधायक ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पौधारोपण की सख्त आवश्यक बताकर पौधारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया। वन महोत्सव में स्टॉल लगाकर वन विभाग के विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर लाभान्वित होने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर कृषि वानिकी योजना के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान पौधा लगाने एवं उसे बचाने वाले इच्छ...