बुलंदशहर, जून 9 -- बुलंदशहर। वन महोत्सव अगले माह से शुरू होगा और जिले में पौधारोपण को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। भीषण गर्मी में औषद्यीय पौधों की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है। वन महोत्सव के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हर्बल वाटिकाएं लगेंगी। इसमें विभिन्न प्रकार के करीब 40 औषद्यीय पौधों को लगाया जाएगा। एक गांव में एक वाटिका बनाई जाएगी। जिले में इस बार 36,67,100 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण को हरा भरा रखने के जिले में प्रत्येक वर्ष पौधे लगाए जाते हैं, मगर बीते कुछ वर्षों में औषद्यीय पौधों की डिमांड ज्यादा बढ़ी है तो, शासन ने वन महोत्सव के अंतर्गत होने वाले पौधारोपण में ज्यादा से ज्यादा औषद्यीय पौधे लगाने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में औषद्यीय पौधों की एक वाटिका बनाई जाएगी। इसमें नीम, ...