रांची, जुलाई 5 -- खूंटी, संवाददाता। डीएवी खूंटी में शनिवार को वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। साथ ही वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ईश्वर नाथ झा एवं बी राणा के निर्देशन में पर्यावरण के संरक्षण के उद्देश्य से विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक हवन भी हुआ। हवन के उपरांत बच्चों द्वारा वृक्षों के महत्व पर कविता एवं भाषण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग एवं कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा बच्चों को उनके जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण दिवस पर पौधरोपण करने एवं उनका संरक्षण करने की शपथ भी दिलाई गई। वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के इको क्ल...