लखनऊ, फरवरी 15 -- प्रयागराज में सोमवार को राज्य स्तरीय नेचर और बर्ड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व शनिवार को राजधानी में लोगों को इस कार्यक्रम के प्रति जागरुक करने को वॉकथान आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वन मंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने 1090 चौराहे से वॉकथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉकथान में शामिल सभी लोग 1090 चौराहे से रवाना होकर चिड़ियाघर गेट पहुंचे। वहां सारस ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में आईटीबीपी बैंड ने अपने संगीत से समां बांधा। इस कार्यक्रम में मंत्री ने बर्ड फेस्टिवल के शुभंकर का विमोचन किया। इस कार्यक्रम का कोआर्डिनेशन और संचालन इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने ...